हिंदू धर्म में रंग वाली होली से पहले होलाष्टक लगता है.



इस साल 17 मार्च से होलाष्टक लगेगा.



और 25 मार्च को रंगों वाली होली मनाई जाएगी.



होलाष्टक में 16 संस्कार समेत कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है.



आइए जानें होलाष्टक लगने के बाद कैसे कार्य न करें.



होलाष्टक में विवाह करना अशुभ माना जाता है.



इस समय किसी नए घर में गृह प्रवेश न करें.



यज्ञ व हवन होलाष्टक में करने से शुभ फल नहीं मिलते हैं.



साथ ही होलाष्टक में किसी नए दुकान या कारोबार की शुरुआत न करें.



ठीक इस समय सोने या चांदी के गहने खरीदने से बचें.



और होलाष्टक में महामृत्युंजय मंत्र जपने से रोगों से मुक्ति मिलेगी.