करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.



हाथों में मेहंदी सजाने के साथ-साथ नए कपड़े पहनकर मां करवा की पूजा की जाती है.



इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों की तरह तैयार होती है.



इन रीति रिवाजों के साथ-साथ एक और चीज काफी मायने रखती है, वो है करवा की थाल.



महिलाएं करवा की थाल को सुंदर और रंग-बिरंगे गोटा-पट्टी से भी सजा सकती हैं.



करवा की थाल को सजाने के लिए थाली को कलरफुल पेपर से कवर करना बेहतर विकल्प होगा.



थाल में मखमल का कपड़ा लगाने से भी थाली सुंदर लगेगी.



चांद देखने के लिए छन्नी और कलश को चारों और से गोटा पट्टी से सजा सकते हैं.



आप अपनी थाली को सुंदर सितारे मोती से भी सजा सकती हैं.