वृषभ राशि के लोग आज कुछ नया सीखने पर पूरा जोर देंगे.



बौद्धिक कार्यों में आप आगे रहेंगे.



आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे,



लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं.



आपको व्यर्थ की बातों में पड़ने से बचना होगा.



मित्रों व सहयोगियों से आपको तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा.



आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है.



और आप अपने मित्रों के साथ कुछ



समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.