आज कल करियर को लेकर हर कोई परेशान रहता है.



पर ज्योतिष विज्ञान के पास इस बात का एक आसान उपाय है.



आइए जानते हैं, इस समस्या को दूर करने के लिए हमें क्या करना चाहिए.



शास्त्रों अनुसार गुरुवार का संबंध देव गुरु बृहस्पति से माना गया है.



यदि किसी की कुंडली में बृहस्पति उच्च होते हैं



तो उन लोगों को अपने जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.



कुंडली में कमजोर बृहस्पति को मजबूत करने के लिए



पीले वस्त्र, पीले फूल, पीली वस्तुओं और जनेऊ



का दान करना सर्वोत्तम माना गया.