इन दो देशों में मुस्लिम हैं पर मस्जिद नहीं



ईसाई धर्म के बाद इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा बड़ा धर्म है



दुनिया में दो देश ऐसे भी हैं, जहां मुस्लिम हैं पर एक भी मस्जिद नहीं है



ये दोनों देश मांग भी कर चुके हैं, लेकिन यहां की सरकारें इसकी इजाजत नहीं देती



पहले देश का नाम स्लोवाकिया है जो कि चेकोस्लोवाकिया से टूटकर बना है



इस देश में लगभग 5000 मुस्लिम रहते हैं जो कि देश की आबादी का 0.1 हिस्सा है



स्लोवाकिया में मस्जिद बनाने को लेकर कई विवाद हो चुके हैं



दूसरे देश का नाम इएस्टोनिया है, जहां 1508 मुस्लिम रहते हैं



यहां की कुल आबादी में केवल 0.14 फीसदी मुस्लिम रहते हैं



यहां भी कोई मस्जिद नहीं है हालांकि इस्लामिक कल्चर सेंटर जरूर है