नाखून बढ़ाने के टिप्स रात में सोने से पहले सरसों तेल से नाखून की मालिश करें. इससे नाखून की ग्रोथ अच्छी होगी. फिटकरी के पानी में नाखून कुछ समय के लिए रखें. इससे नेल्स काफी तेजी से बढ़ेंगे. नाखून बढ़ाने के लिए गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालें. इस पानी में थोडे समय के लिए अपनी उंगलियां डुबोकर रखें. इससे काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा. नाखून पर ऑलिव ऑयल लगाने से नेल्स की ग्रोथ अच्छी होती है. नाखून की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नींबू का रस लगाएं. एलोवेरा के इस्तेमाल से नाखून की ग्रोथ बेहतर हो सकती है. सेब के सिरके के पानी में हाथ रखने से नाखून जल्दी बढ़ेंगे. घी से हाथों की मालिश करें. इससे नेल्स बढ़ने में मदद मिलेगी. शहद के इस्तेमाल से भी नाखून की ग्रोथ अच्छी की जा सकती है.