नए फीचर्ड मोबाइल खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है

नए फीचर्ड मोबाइल खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है

लोग बजट से महंगा फोन खरीद तो लेते हैं, लेकिन संभालना मुश्किल हो जाता है

इन दिनों लोग मोबाइल को बाथरूम में ले जाते हैं. कई बार फोन पानी में गिरके भीग जाता है

कई बार बारिश में भीगने के कारण भी मोबाइल फोन भीगकर बंद हो जाता है

कभी ऐसी घटना हो जाए तो तुरंत फोन को स्विच ऑफ कर दें

तुरंत मोबाइल में से सिम कार्ड और एसडी कार्ड निकाल लें

फोन को कपड़े से पोंछें और 24 घंटे के लिए चावल से भरे कंटेनर में दबा दें

एक दिन बाद मोबाइल ऑन करें और स्पीकर चेक करने के लिए म्यूजिक प्ले करें

यदि मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है तो बैटरी खराब हो सकती है. ऐसे में सर्विस सेंटर पर चेक करवाएं

मोबाइल में पानी जाने वाली घटनाओं से बचने के लिए वाटर रेसिस्टेंट फोन कवर यूज करें