होली रंगों का त्योहार है. इस दिन हर कोई रंगों की मस्ती में झूमता गाता नजर आता है
लोग एक दूसरे को रंग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन बाद में यही रंग सजा बन जाते हैं
इन्हें त्वचा बाल और शरीर से निकालना मुश्किल हो जाता है. कुछ घरेलू उपायों से चुटकियों में चटक रंग हटा सकते हैं
बेसन में नींबू और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे त्वचा-शरीर पर लगाने के 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें
खीरे के रस में गुलाब जल और सिरका मिलाएं. 15-20 मिनट तक त्वचा पर लगाने के बाद धो लें
बेसन या मैदा में दूध और मूली का रस डालें. पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक लगाएं. फिर पानी से साफ कर लें
बेसन या मैदा में दूध और मूली का रस डालें. पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक लगाएं. फिर पानी से साफ कर लें
जौ के आटे में बादाम तेल डालकर लेप बनाएं. हल्का सूखने पर स्क्रब करें और पानी से त्वचा-शरीर को साफ कर लें
दूध और कच्चे पपीते के मिक्स में मुलतानी मिट्टी और बादाम का तेल डालकर लेप बनाएं. स्किन पर लगाने के 15 मिनट बाद इसे धो लें
संतरे के छिलके मसूर दाल और बादाम को पीस लें. इसमें दूध डालकर उबटन बनाएं और बॉडी पर मल लें