होली से पहले घर की साफ-सफाई करके अशुभ चीजों को बाहर फेंक देना चाहिए
होलाष्टक अवधि में ही इन चीजों को निकालने से नकारात्मकता दूर हो जाती है
इन चीजों में खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं. या तो इन्हें ठीक करवा लें या घर से बाहर निकाल दें
घर में खंडित मूर्तियां, फटे-टूटे पोस्टर और तस्वीरें रखी हैं तो फौरन पेड के नीचे रख आएं या नदी में प्रवाहित कर दें
फटे-पुराने जूते चप्पल दुर्भाग्य लाते हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और धन का आगमन रोकते हैं
टूटी हुआ कांच या शीशा तुरंत बदलवा लें. इससे वास्तु दोष और मानसिक कष्ट बढ़ता है
हमेशा घर के मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें. यहां गंदगी रहने से अशुभता का संचार होता है
घर में लगे मकड़ी के जाले दरिद्रता बढ़ाते हैं. साफ-सफाई करते समय इन्हें में हटा दें
घर में रखा पुराना और टूटा फर्नीचर भी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. इसे घर से निकाल दें
खराब पड़ी, टूटी या रुकी हुआ घड़ियां भी घर की तरक्की में बाधा बनती हैं. इन्हें सही करवाएं या बेच दें