भारत 26 जनवरी को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा



गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिहर्सल की जा रही है



कड़ाके की ठंड में भी हमारे जवान कर्तव्य पथ पर परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं



26 जनवरी के समारोह में कर्तव्य पथ वार्षिक परेड होती है, जिसकी रिहर्सल चल रही है



रिहर्सल के दौरान सशस्त्र बलों की टुकड़ियों को ढोल की थाप पर मार्च करते देखा गया



पहली बार, BSF की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां साल परेड में भाग लेंगी



इस साल गणतंत्र दिवस पर कुल 144 महिला बीएसएफ कांस्टेबलों का नेतृत्व करेंगी



गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सतर्कता बढ़ा दी है



इस बार गणतंत्र दिवस परेड में महिला कैडेटों की सबसे बड़ी भागीदारी देखी जाएगी



ऐसा पहली बार हो रहा है कि आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स की महिला ऑफिसर एक साथ परेड में लीड करेगी.