इस भारतवंशी के पास हैं 15 रंग की रोल्स रॉयस कारें



जिस दिन जिस रंग की पगड़ी, उस दिन उसी रंग की रोल्स रॉयस की करता है सवारी



रोल्स रॉयस ही नहीं कई लग्जगरी कारों के मालिक हैं रुबेन सिंह



फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रुबेन ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारी हैं



रुबेन के पास 15 अलग-अलग रंग की रोल्स रॉयस कार हैं



रुबेन हर दिन अपनी पगड़ी के रंग के हिसाब से चुनते हैं कि उन्हें किस रंग की गाड़ी की सवारी करनी है



जैसे लाल रंग की पगड़ी तो उस दिन लाल रंग की ही रोल्स रॉयस की सवारी करेंगे



रुबेन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गाड़ियों की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं



लग्जरी कारों के अलावा रुबेन सिंह के पास ब्रिटेन में महल जैसा घर और प्राइवेट जेट भी है