1857 के विद्रोह की पहली गोली किसने चलाई? अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1857 में बजा था आजादी का पहला बिगुल भारतीय सेना के सैनिक मंगल पांडे ने शुरू किया था विद्रोह मंगल पांडे ने चलाई थी देश की आजादी के लिए विद्रोह की पहली गोली इस विद्रोह का कारण थी नई रायफलें इनफील्ड पी-53 नई बंदूकों को लोड करने से पहले दांत से काटना पड़ता था कारतूस अफवाह थी कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी का होता है इस्तेमाल सैनिकों ने देश के हर कोने में किया था इस राइफल का विद्रोह बैरकपुर में सैनिकों ने अफसरों के घर और दफ्तर कर दिए थे आग के हवाले अफवाह थी कि प्लासी की लड़ाई के 100 साल बाद ब्रिटिश राज का हो जाएगा अंत