रिया चक्रवर्ती की गैंग के वाशु जैन Roadies 19 के विनर बन चुके हैं

शो में जब विनर के नाम की अनाउंसमेंट हुई तो वाशु खुशी के मारे अपनी मेंटॉर रिया के गले लग गए

रिया ने उन्हें शाबाशी दी वहीं प्रिंस नरूला भी वाशु की जीत से बेहद खुश नजर आए

प्रिंस ने खुशी के मारे वाशु को अपनी गोद में उठा लिया था

वाशु ने खुद शो के एवी में बताया कि सोनू सूद ने काफी मस्ती लेने के बाद विनर की घोषणा की थी

रिया चक्रवर्ती भी इस टेंशन के माहौल को झेल नहीं पा रही थीं उन्होंने हाथ जोड़ कर कहा कि अब तो विनर का नाम बता दो

सोनू सूद के ऐलान से पहले वाशु ने बताया कि उनसे पहले बाकी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर बात की जा रही थी

जब उनकी परफॉर्मेंस और टाइम स्पेंड का डेटा घोषित किया जाने लगा तब उनके दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं

ऐसे में सोनू सूद ने बताया कि 29 सेकेंड्स में वाशु ने अपना टास्क खत्म किया

इतने कम समय में सिर्फ एक वाशु ने ही टास्क को कंप्लीट किया

जिसके बाद वे Roadies 19 के विनर बन गए