रिया चक्रवर्ती की जिंदगी साल 2020 में पूरी तरह से पलट गई थी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल किया जाता था, जो अब भी जारी है

अब रिया का दर्द छलका है उन्होंने कहा मुझे 31 साल की उम्र में अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थी

मैंने थैरिपीज भी लीं, मेरे लिए लोगों की राय मायने नहीं रखती मुझे पता है सब ठीक हो जाएगा

रिया को सोशल मीडिया पर चुड़ैल भी कहा गया ऐसे में रिया ने रिएक्ट किया कि- ये नाम मुझे पसंद आया

सुशांत केस में रिया जेल भी गई थीं उन्होंने कहा कि-जेल दिलचस्प होती है, क्योंकि आप सोसाइटी से कट जाते हो

सुशांत के लिए एक्ट्रेस ने कहा- हर सिक्के के दो पहलू होते हैं लोगों को नहीं पता कि सक्सेसफुल लोग भी डिप्रेस होते हैं

रिया ने कहा कि वे भी आम लड़कियों की तरह थीं शादी और बच्चों का ख्वाब देखती थीं, आगे पता नहीं क्या होगा

मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं पर सही समय आने पर

हेटर्स को एक्ट्रेस ने मैसेज दिया कि वे उनसे बहुत प्यार करती हैं