अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर एक्टिंग से दूर हैं जहां सोनम के स्टाइल और फैशन की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो बता दें कि इस मामले में रिया भी कम नहीं हैं रिया का फैशनसेंस बहन सोनम की तरह ही क्लासी है रिया अक्सर अपने अंदाज की फोटोज शेयर करती रहती हैं रिया अपने अंदाज से चाहने वालों को दीवाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती सोनम की तरह रिया का स्टाइल अक्सर फैंस के बीच छाया रहता है वे वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए जानी जाती हैं इसके अलावा रिया कपूर एक फैशन डिजाइनर भी हैं सोनम कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है