रिचा चड्ढा और अली फजल फाइनली शादी करने जा रहे हैं

दोनों की लव स्टोरी फिल्‍मी लव स्‍टोरी से कम नहीं है

रिचा और अली की लव स्‍टोरी फिल्‍म फुकरे के सेट पर हुई थी

रिचा ने अपने प्‍यार का इजहार पहले किया था

रिता ने अली को पहले प्रपोज किया था

अली ने उन्‍हें जवाब देने में तीन महीने लगा दिए थे

अली के भी आई लव यू बोलते ही दोनों के प्‍यार की कहानी शुरू हो गई

दोनों ने लगभग पांच साल तक अपने रिश्‍ते को दुनिया से छिपाकर रखा था

अली ने मालदीव में रिचा को फिल्‍मी स्‍टाइल में प्रपोज भी किया था

दिल्‍ली-मुंबई में ग्रैंड रिसेप्‍शन देने की भी पूरी तैयारी चल रही है