फुकरे 3 स्टार ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक किस्सा बयां किया जहां उनके घुटने में बुरी तरह से चोट लग गई थी

उस घटना के बाद एक्ट्रेस ने डिसाइड कर लिया कि वे कभी भी अपने शरीर को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे स्टंट्स नहीं करेंगी

इसका दोषी उन्होंने प्रोडक्शन का सेफ्टी में कोताही और सहानुभूति न होना को माना

Cyrus Broacha के चैट शो में एक्ट्रेस ने बताया मुझे बहुत बुरी तरह से घुटने पर इंजरी हो गई थी

मैंने एक स्टूपिड सी फिल्म के लिए खुद को हर्ट कर लिया था मुझे तभी बड़ा पछतावा हुआ कि मैंने ये क्या कर लिया

जब मैंने अपना घुटना तुड़वा लिया उस वक्त किसी की भी आंखों में मेरे लिए सिंपथी नहीं थी

उल्टा सबको ये लगा कि अब ये सीन निपट नहीं पाएगा और लटक जाएगा

कुछ को चिंता हो गई कि अब हमारी पेमेंट नहीं आएगी

ऋचा ने बताया कि उन्हें चोट कैसे लगी थी वह एक जगह से कूदीं और जमीन पर लगे गद्दे पर आ गिरीं

वह गद्दा इतना गदगद नहीं था कि गिरते हुए को चोट लगने से बचा सके