भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी

मुगलों ने अपने शासन में बेशुमार खजाना इकट्ठा किया था

शाहजहां अपने समय में भारत के सबसे अमीर शख्‍स थे

उनकी बेटी का नाम जहांआरा था

जहांआरा उस समय दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थीं

उनके पास कई राज्‍य और शहर थे

शाहजहां की मौत के बाद उनकी संपत्ति का आधा हिस्‍सा जहांआरा को दिया गया

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पादशाह बेगम बनाया गया था

उपाधि के साथ उन्हें एक लाख अशर्फियां दी गईं

जहांआरा को चार लाख रुपये सालाना ग्रांट के तौर पर दिया जाता था