क्या आप जानते हैं भारत के कौन से राज्य सबसे अधिक अमीर है? आंकड़ों के हिसाब से महाराष्ट्र भारत का सबसे ज्यादा अमीर राज्य है महाराष्ट्र की जीएसडीपी 400 बिलियन डोलर है तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे अमीर राज्य है इस राज्य की जीएसडीपी 300 बिलियन डोलर है उत्तर प्रदेश भारत का तीसरा सबसे अमीर राज्य है इस राज्या की जीएसडीपी 210 बिलियन डोलर है गुजरात भारत का चौथा सबसे अमीर राज्य है इस राज्य की जीएसडीपी 200 बिलियन डोलर है इसके बाद कर्नाटक, पंश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, इस सूची में आते हैं.