करीना कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ ऐसे में करीना की एक बहन ऐसी है जो खूबसूरती में उन्हें भी टक्कर देती है रिद्धिमा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी है और रणवीर कपूर की बड़ी बहन है हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की रिद्दिमा का जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ रिद्धिमा कपूर साहनी करीना से सिर्फ 6 दिन बड़ी हैं और बेहद खूबसूरत हैं रिद्धिमा साहनी कपूर खानदान की बड़ी बेटी होने के बावजूद फिल्मों और एक्टिंग से दूर रही है रिद्धिमा ने भरत साहनी नाम के बिजनेसमेन से शादी की है और फिल्मों से दूर अपनी अलग जिंदगी जीती है रिद्धिमा एक्टिंग और फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी प्राइवेट लाइफ जीती है रिद्धिमा मानव गंगवानी जैसे दिग्गजों फैशन डिजाइनरों के साथ काम कर चुकी हैं 2018 में उन्होंने सैम एंड फ्रेंड नाम से अपना क्लोदिंग ब्रांड खोला जो उनकी बेटी समारा के नाम पर रखा गया है