रिद्धि डोगरा का जन्म 22 सितंबर 1984 में हुआ था रिद्धि ने नई दिल्ली के एपीजे स्कूल से पढ़ाई की है रिद्धि कमला नेहरू कॉलेज से मनोविज्ञान (Psychology Hons.) में ग्रेजुएट हैं टेलीविजन में एंट्री से पहले रिद्धि श्यामक डावर डांस इंस्टिट्यूट में डांसर थीं मीडिया इंडस्ट्री में उनकी पहली नौकरी ज़ूम पर सह-निर्माता के रूप में थी 2012 में रिद्धि ने लाइफ ओके के लिए इंडिपेंडेंस स्पेशल शो आजादी होस्ट किया था 2013 में रिद्धि ने नच बलिए 6 का हिस्सा बनीं रिद्धि ने सावित्री में सावित्री, दीया और बाती हम में अदिति और वो अपना सा में निशा की भूमिका निभाई थी साहिर रज़ा द्वारा निर्देशित द मैरिड वुमन वेब सीरीज से रिद्धि ने खूब सराहना प्राप्त की रिद्धि ने नेगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड भी जीता है