टाइगर 3 रिलीज हो चुकी है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी हैं छोटे पर्दे से अब रिद्धि धीरे-धीरे बड़े पर्दे की तरफ रुख कर रही हैं हाल ही में रिद्धि ने पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने रोल के बारे में जानकारी दी रिद्धि डोगरा ने टाइगर 3 में शाहीन की भूमिका निभाई है रिद्धि ने कहा-यशराज वर्ल्ड में रहने का इतना कीमती मौका बड़ी चीज के इंतजार में नहीं बर्बाद कर सकती रिद्धि का फिल्म में महज 3 मिनट का रोल है लेकिन अपने इस 3 मिनट के रोल में काफी खुश हैं टाइगर 3 के लिए रिद्धि ने आदित्य चोपड़ा को थैंक्स कहा है रिद्धि ने लोगों से टाइगर 3 देखने की अपील की है रिद्धि ने कहा- कहानी में राज है और इस फिल्म की कहानी बहुत बढ़िया है