रिद्धिमा पाठक IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए एंकरिंग कर रही हैं.



Image Source: Instagram

रिद्धिमा एक इंजीनियर हैं, लेकिन उन्होंने स्पोर्ट्स एंकरिंग को अपने करियर के रूप में चुना.

Image Source: Instagram

रिद्धिमा का जन्म 17 फरवरी, 1990 में रांची, झारखंड में हुआ था.

Image Source: Instagram

उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है. रिद्धिमा शुरू से ही स्पोर्ट्स में एक्टिव रही हैं.

Image Source: Instagram

रिद्धिमा ने 2008 में MKSSS Cummins कॉलेज ज्वाइन किया और वहां से इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग की.

Image Source: Instagram

इसके बाद उन्होंने बतौर इंटर्न 'रेडियो मिर्ची' पुणे में काम किया.

Image Source: Instagram

फिर उन्होंने स्पोर्ट्स एंकर बनने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी.

Image Source: Instagram

रिद्धिमा ICC ODI World Cup 2019 में ऑफीशियल प्रज़ेंटर थीं.

Image Source: Instagram

इसके बाद रिद्धिमा टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए 'सोनी टेन' और 'सोनी लिव' की प्रसारण टीम का भी हिस्सा थीं.

Image Source: Instagram

इसी साल हुए वुमेंस प्रीमियर लीग को भी रिद्धिमा ने होस्ट किया था.