Tv एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं

हाल में रिद्धिमा ने बताया कि वो अपने कभी मां न बनने के फैसल पर गर्व महसूस करती हैं

एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में अपने एग फ्रीज करवाकर प्रेग्नेंसी से छुटकारा पा लिया था

अपने इस फैसले से रिद्धिमा दूसरों को इंस्पायर करती नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने कभी मां न बनने का फैसला लिया है जिसे सुनकर लोग दंग रह गए थे

हालांकि, इस फैसले पर रिद्धिमा को उनकी फैमिली और दोस्तों से पूरा सपोर्ट मिला था

एक्ट्रेस का कहना है कि एग फ्रीज करवाने के बाद से वो शादी वाला प्रेशर महसूस नहीं करती हैं

लेकिन रिद्धिमा शादी में विश्वास करती हैं और फ्यूचर में शादी रचाना चाहती हैं

फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल और वर्किंग रहकर ही जिंदगी में खुश हैं

सोशल मीडिया पर Tv की रोबोट बहू अपने ग्लैमरस लुक्स से भी काफी पॉपुलर हैं