भारत सरकार ने हाल ही में राइट टु रिपेयर पोर्टल को लाइव किया है



इस पोर्टल का मकसद कंज्यूमर को किसी भी प्रोडक्ट के रिपेयर से जुड़ी जानकारी देना है



इस पोर्टल से आप फोन, बाइक, वॉशिंग मशीन के रिपेयर और सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते हैं



सरकार के राइट टू रिपेयर पोर्टल पर कई कंपनियां रजिस्टर्ड हैं



यहां पुराने से पुराने पार्ट आसानी से मिल जाएंगे. आप पार्ट के कॉस्ट के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं



आप किसी भी सेंटर से अपना प्रोडक्ट रिपेयर करवा सकते हैं



अगर आपका प्रोडक्ट वारंटी में है तो आप फ्री में रिपेयरिंग करवा सकते हैं



अगर वारंटी की डेट खत्म हो गई है तब आपको मरम्मत करवाने के लिए पैसे देने होंगे