ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं

चाय को अधिकतर भारतीय पसंद भी करते हैं

लेकिन क्या आपको चाय बनाने के सही तरीके के बारे में पता है?

सबसे पहले पानी में चाय पत्ती डालकर उबाल लें

जिसके बाद इसमें दूध डालें

चाय बनाते वक्त हमेशा पके हुए पानी में ही दूध डालें

चाय में एक बार उबाल आने के बाद चाय को 6 मिनट तक पकाएं

इसके अलावा चाय बनाते वक्त दूध के बाद कभी भी पानी न डालें

चाय पत्ती आखिर में कभी ना डालें

चाय पत्ती को हमेशा शुरुआत में ही डालें.