लोग परफ्यूम अपने तन की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए लगाते हैं बहुत लोगों को इसका शौक भी होता है कुछ लोग तो दिन में 3-4 बार इसे स्प्रे करते हैं लेकिन तब भी इसकी खुशबू नहीं रहती, क्यों आइए जानते हैं परफ्यूम लगाने का सही तरीका परफ्यूम को आप पल्स पॉइंट्स पर लगा सकते हैं जैसे कलाई, कोहनी, घुटने के पीछे, क्लीवेज और गर्दन परफ्यूम को कभी भी ड्राई स्किन पर इस्तेमाल ना करें परफ्यूम को हमेशा कपड़ों पर लगाएं इसकी खुशबू ज्यादा देर तक रहेगी परफ्यूम के इस्तेमाल के समय लेयरिंग का ध्यान रखें, कभी भी सेम खुशबू वाला ब्यूटी प्रोडक्ट न लगाएं