दुनिया में कई लोग राइटी और कई लेफ्टी होते हैं. इसको पहचानना काफी आसान है. सबसे पहले ये जान लें कि दाएं या बाएं हाथ से ज्यादा काम करना कोई कमी या समस्या नहीं है. जहां तक बात रही कि कैसे कोई व्यक्ति राइटी या फिर लेफ्टी होता है तो ये जेनेटिक होता है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि पिता या माता राइटी या लेफ्टी हैं तो बच्चा भी वैसा ही होगा. सामान्य तौर पर राइट हैंड से काम करने वालों की तुलना में लेफ्टी बहुत कम हैं. लेफ्टी लोग अधिक क्रिएटिविटी होते हैं. लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. एक शोध के मुताबिक लेफ्टी व्यक्ति का अपने दिमाग के साथ संयोजन बेहतर होता है. जिस वजह से वह क्रिएटिव कामों में ज्यादा रुचि रखते हैं.