रियलटी शो बिग बॉस 17 में प्यार, तकरार और पैचअप सब कुछ चल रहा है शो को एक्ट्रेस रिंकू धवन काफी जोरदार खेल रही हैं लेकिन अब घर में किसी ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है जिससे एक्ट्रेस रिंकू का खेल बिगड़ सकता है खबरों के अनुसार शो में रिंकू के एक्स हसबैंड किरण करमाकर आने वाले हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी दोनों के रिश्ते से जुड़ा सारा सीक्रेट्स अब जगजाहिर होने वाला है आपको बता दें कि रिंकू ने साल 2002 में किरण करमाकर से शादी रचाई थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और साल 2017 में रिंकू ने पति संग तलाक ले लिया