ऋषभ पंत का नारसन के पास कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई रिपोर्ट की मानें तो वो कार खुद चला रहे थे और नींच की झपकी लग गई ऐसे में बैलेंस बिगड़ गया और ऋषभ का एक्सीडेंट हो गया ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू रेंलिंग से जाकर टकरा गई गाड़ी के शीशें को तोड़कर ऋषभ पंत को बाहर निकाला गया ऋषभ की कार इस एक्सीडेंट में बुरी तरह से जल गई इस तस्वीर को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋषभ का कितना बुरा एक्सीडेंट हुआ होगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऋषभ के बयान को दर्ज कर लिया है एक्सीडेंट में ऋषभ की जान तो बच गई है, लेकिन चोट काफी आई है ऋषभ को मौके पर रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया ऋषभ के दाहिने पैर का लिगमेंट भी टूट गया है