ऋषभ पंत आज भारत के स्टार क्रिकेटर हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है पंत को क्रिकेटर बनाने में उनकी मां का अहम रोल रहा पंत के पिता का सपना था कि वो क्रिकेटर बनें, लेकिन उनके पिता का निधन 2017 में हो गया इसके बाद पंत को क्रिकेटर बनाने की जिम्मेदारी उनकी मां ने उठाई रुड़की से आए पंत परिवार के पास दिल्ली में रहने की जगह नहीं थी लिहाजा मां-बेटा मोती बाघ के गुरुद्वारे में रहते थे मां गुरुद्वारा में सेवा करती थी जबकि बेटा अपने पिता के सपनों को आकार देने की कोशिश में जुटा हुआ था बल्लेबाज ने अंडर-12 टूर्नामेंट में खेला और तीन शतक जमाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता क्लब के कोच ने जल्द ही उन्हें दिल्ली कैंट में एयरफोर्स स्कूल लेकर गए इसके बाद पंत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पंत ने आगे चलकर भारतीय अंडर-19, भारत और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्च किया