रितेश देशमुख एक्टिंग तो कमाल की करते हैं रितेश देशमुख ने पढ़ाई-लिखाई भी काफी की है एक्टर ने अपनी पढाई जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल पूरी की है आगे की पढ़ाई उन्होंने कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मुंबई से पूरी है देशमुख के पास आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट की डिग्री हैं रितेश देशमुख ने न्यूयार्क के थियेटर स्कूल से भी पढ़ाई की है एक्टर के दो भाई हैं जिनका नाम अमित देशमुख और धीरज देशमुख है एक्टर के दोनों भाई राजनीति में सक्रिय हैं साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से एक्टर ने एक्टिंग में डेब्यू किया था रितेश देशमुख 3 फरवरी 2012 में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा रितेश से शादी कर ली थी