भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है

गंगा,यमुना जैसी नदियों को बेहद पवित्र माना जाता है

इनकी पूजा ईश्वर की तरह की जाती है

हालांकि, इसी देश में एक ऐसी नदी है जिससे इंसान हमेशा दूर रहना चाहता है

इस नदी का नाम है कर्मनाथ

ये उत्तर प्रदेश और बिहार में बहती है

इसके नाम से ही पता चलता है कि ये नदी कर्मों का नाश कर देती है

इस नदी के पानी का इस्तेमाल तो छोड़िए इसे छूने से भी डरते हैं

शुभ कार्य करने जा रहे लोग इस नदी के किनारे भी जाने से डरते हैं

Abplive.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता