दुनिया में एक ऐसी नदी है जो पांच रंगों में बहती है

इसका नाम Cano Cristales है

यह दक्षिणी अमेरिका महाद्धीप के कोलम्बिया में है

यह कुदरत का बहुत ही ख़ूबसूरत करिश्मा है

नदी में पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग दिखता है

पांच रंगों की वजह से इसे Liquid Rainbow भी कहा जाता है

इस नदी में Macarenia Clavigera नाम का खास पौधा है

जिसका रंग समय-समय पर बदलता है

इस वजह से ये नदी भी रंग बदलती है

नदी की ख़ूबसूरती जून से नवंबर के बीच देखने को मिलती है