लालू यादव चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करार दिए गए

लालू 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार गबन मामले में दोषी

CBI की स्पेशल कोर्ट 18 फरवरी को सज़ा सुनाएगी

मामले के 170 आरोपियों में से 55 की मौत हो चुकी है

लालू को 4 अन्य मामलों में 14 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है

चारा घोटाला मामला जनवरी 1996 में सामने आया था

2013 में कोर्ट ने लालू और 46 अन्य को दोषी ठहराया और लालू को जेल भेज दिया

दिसंबर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद को जमानत दे दी

2017 में CBI कोर्ट ने लालू और 15 अन्य को दोषी पाया और जेल भेजा

झारखंड हाई कोर्ट ने लालू को अप्रैल 2021 में जमानत दे दी थी