रॉबर्ट ओपेनहाइमर वो शख्स हैं, जिन्होंने परमाणु बम बनाने में अपना योगदान दिया ओपेनहाइमर ने निदेशक के रूप में किया था परमाणु बम बनाने वाले मैनहट्टन प्रोजेक्ट का नेतृत्व ओपेनहाइमर के साथ परमाणु बम बनाने में कई महान वैज्ञानिकों की एक टीम थी 16 जुलाई 1945 को ओपेनहाइमर की देख-रेख में अमेरिका में किया गया था पहला एटम बम परीक्षण 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर और फिर 9 अगस्त 1945 में नागासाकी पर गिराए गए थे दो परमाणु बम परमाणु बम से होने वाले विनाश को देखकर रॉबर्ट ओपेनहाइमर खुद को जिम्मेदार ठहराया था ओपेनहाइमर ने भगवद गीता के दर्शन में अपने कार्यों का अर्थ खोजना शुरू किया ओपेनहाइमर ने गीता में कृष्ण और अर्जुन की वार्ता का हवाला देते हुए कहा अब, मैं मृत्यु बन गया हूं ओपेनहाइमर ने अपने आप को कहा दुनिया का विनाशक