फिल्म मेरा नाम जोकर रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप थी

लेकिन धीरे धीरे फिल्म सिनेमाघरों में हिट हो गयी

सलमान और आमिर की फिल्म अंदाज अपना अपना भी फ्लॉप रही

पर टीवी में आयी तो लोगों ने उसे काफी पसंद किया

रणबीर कपूर की राकेट सिंह भी बुरी तरह फ्लॉप हुई

पर टीवी पर जब रिलीज हुई तो लोगों को रणबीर की एक्टिंग काफी पसंद आयी

प्यार का पंचनामा भी धीरे धीरे ही हिट हुई

फिल्म के हिट होने पर दूसरा पार्ट भी बनाया गया

जाने भी दो यारों को भी शुरुआत में लोगों ने नकार दिया

लेकिन बाद में लोगों ने इसके कंटेंट को काफी सराहा