आज के समय में कई सारी ऐसी ऐप हैं जो कैब सर्विस प्रोवाइड करवाती हैं.



ऐसे में दिलखुश नाम के एक शख्स ने यूट्यूब से कोडिंग सीखकर फ्री में Ola-Uber जैसी कैब सर्विस का ऐप बनाया है. आइए जानते हैं क्या खास है इस कैब सर्विस में.



दिलखुश बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं. वह सिर्फ मैट्रिक यानी 10th क्लास तक पढ़े हैं.



साल 2022 के जुलाई महीने में दिलखुश ने RodBez नाम की एक कैब सर्विस लॅान्च की.यह बाकी कैब सर्विस से अलग है.



इस कैब सर्विस में ड्राईवर अपना रूट डालते हैं और यात्री अपना डेस्टिनेशन यानी उन्हें जहां जाना है उसकी लोकेशन सेट करते हैं.



अगर कोई ड्राईवर भी उसी लोकेशन की ओर जा रहा होता है, जो लोकेशन यात्री ने सेट की है तो कैब बुक हो जाती है.



ऐसा करने से यात्री को दोनों तरफ का किराया नहीं देना पड़ता और ड्राईवर को भी दूसरी तरफ से गाड़ी खाली लाने की चिंता नहीं होती है



इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि जब कोई राईड बुक होती है तो तुरंत कंपनी की तरफ से यूजर का व्हाट्सएप पर मैसेज मिल जाता है.



कंपनी को वाट्सएप पर कनेक्ट करने का मकसद बस यह है कि यूजर सेफ और कंफरटेबल फील करे.



फिलहाल दिलखुश के पास 20 कैब हैं और वह कैब की संख्या 200 करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने टीवी शो Shark Tank Season 3 में हिस्सा लिया और वहां से उन्हें 50 लाख की फंडिंग मिली.