भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में बल्ले से अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ी आगामी एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित का इरादा भी एशिया कप में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने का होगा.

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जो 2 सितंबर को होगा.

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बल्ले से काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है.

एशिया कप में रोहित के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका होगा.

अजहर ने अपने वनडे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 25 मैचों में कप्तानी करते हुए 735 रन बनाए जिसमें 2 शतक शामिल हैं.

रोहित अब तक बतौर कप्तान वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक लगाने में कामयाब हुए हैं.

अजहर और रोहित के अलावा सिर्फ धोनी ही तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान रहे हैं जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हुए हैं.

अब रोहित के पास एशिया कप में ना सिर्फ अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा, बल्कि उसे तोड़ भी सकते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

ये 5 दिग्गज खिलाड़ी वनडे में नहीं लगा सके शतक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

View next story