मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसी कई कार हैं रोहित शर्मा के पास फरारी भी उनके कार कलेक्शन में है शामिल रोहित के कार कलेक्शन में शामिल है मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी लम्बोर्गिनी उरुस रोहित के कलेक्शन में सबसे महंगी कार है रोहित शर्मा की लेम्बोर्गिनी उरुस का कलर टीम इंडिया की टी-शर्ट से मिलता है रोहित शर्मा को रेड एमजी स्पोर्ट्स कार का भी शौक है रोहित ने हाल ही में 7 करोड़ की कार खरीदी थी स्कोडा लौरा भी शामिल है रोहित के कार कलेक्शन में रोहित अपनी कारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं