गुवाहाटी वनडे शुरू से पहले ही रोहित शर्मा के पालतू कुत्ते मैजिक ने परिवार का साथ छोड़ दिया रोहित और उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ा झटका है रोहित की पत्नी रितिका ने मैजिक के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की साथ ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा रितिका ने लिखा कि कल हमारे जीवन का अब तक का सबसे कठिन दिन था हमने अपने जीवन के प्यार को अलविदा कह दिया उन्होंने आगे लिखा कि आप अब तक के सबसे अच्छे फरबेबी रहे हैं मेरा पहला प्यार मेरा पहला बच्चा अब तक का सबसे कोमल फरबॉल हमारे जीवन में अब पहले से कम मैजिक रहेगा रितिका के इस पोस्ट पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने कमेंट किया