बिग बॉस का ये आखिरी हफ्ता चल रहा है

28 जनवरी को शो का फिनाले टेलीकास्ट होगा

उससे पहले रोहित शेट्टी घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे

रोहित शेट्टी घर वालों को कटघरे में खड़ा कर उनसे तीखे सवाल पूछेंगे

शो के छोटे से प्रोमो में दिखाया गया कि रोहित अंकिता लोखंडे से तीखे सवाल करते नजर आ रहे हैं

जिसमें वे अंकिता पर विक्की और मन्नारा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं

आगे रोहित ने कहा कि प्रेस के वक्त आपने अपनी इमेज बचाने के लिए विक्की और मन्नारा को खाई में धकेल दिया

रोहित ने ये भी कहा कि हंस हंस कर लड़कियों से बात करना विक्की की आदत हो सकती है

तो हंस हंस कर लड़कों से बात करना मन्नारा कि आदत क्यों नहीं हो सकती

इस पर अंकिता ने कहा कि मुझे ऐसा लगा और शायद मैं बहुत इमोशनल हो गई थी