रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं रोहित शेट्टी ने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया है उन्होंने कहा हड्डियां तोड़ना और तुड़वाना मेरे डीएनए में शुमार है रोहित के पिता एमबी शेट्टी और मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे खतरनाक स्टंट में दोनों को चोटें भी लगती थीं रोहित ने बताया कि पिता को खून के धब्बों और शरीर पर टांकों के साथ देखना डरावना होता था पेरेंट्स टीचर मीटिंग में पिता स्कूल जाते थे तो बाकी बच्चे उनके डील डौल से डर जाते थे पिता लंबे चौड़े और डरावनी आंखों के साथ खतरनाक दिखाई देते थे मगर पिता बेहद सरल, भावुक और मृदुभाषी इंसान थे रोहित शेट्टी ने मां के लिए कहा वो एक स्टंटवुमन थीं