ये है दुनिया का सबसे महंगा खिलौना, इतने में खरीद लेंगे एक फ्लैट

अक्सर हम मंहगे खिलौनों के बारे में सुनते हैं, लेकिन इस खिलौने की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे



रोल्स रॉयस कंपनी दुनिया की सबसे मंहगी खिलौने वाली कार बनाती है



ये खिलौने वाली कार काफी महंगी होती है, जिसकी कीमत कीमत 30 लाख रुपए है



रोल्स रॉयस जो ओरिजिनल कार बनाती है उसकी कीमत भी करोड़ों में होती है



रोल्स रॉयस की टॉय कार ओरिजिनल कार की हूबहू कॉपी होती है



ये टॉय कार ऑर्डर करने पर ही बनाई जाती है



ओरिजिनल कार के सारे फीचर्स इस टॉय कार में भी दिए गए हैं



कार को ऑपरेट करने के लिए एक रिमोट भी दिया गया है



मोबाइल जैसे दिखने वाले इस रिमोट से पूरी कार को कंट्रोल किया जा सकता है