रॉनित रॉय का आज जन्मदिन है इसी के साथ ही रॉनित 58 साल के हो गए हैं रॉनित रॉय की दूसरी शादी साल 2003 में हुई थी जब रॉनित की पहली शादी हो चुकी थी उसके बाद उन्हें नीलम अपने सच्चे प्यार के तौर पर मिलीं रॉनित की पूर्व पत्नी का नाम है जोआना पहली पत्नी से उन्हें एक बेटी है शादी के कुछ वक्त बाद ही जोआना और रॉनित रॉय के बीच सबकुछ ठीक नहीं था रॉनित जोआना की बेटी उस वक्त 6 महीने की थी इसके बाद रॉनित रॉय ने दूसरी शादी कर ली रॉनित की मुलाकात मॉ़डल नीलम सिंह से हुई 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रॉनित और नीलम ने शादी कर ली अब नीलम और रॉनित का अपना घर संसार है रॉनित और नीलम की बेटी का नाम है अडॉर और कपल के बेटे का नाम है अगस्त्या