एक्टर रोनित रॉय आज इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं रोनित अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं रोनित रॉय फिल्मों के अलावा बिजनेस भी करते हैं इनकी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसके जरिए एक्टर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराते हैं एक रिसेंट इंटरव्यू में रोनित ने कहा कि कोविड के वक्त उनकी हालत बहुत खस्ता हो गई थी रोनित के पास सिक्योरिटी गार्ड्स को सैलरी देने तक का पैसा नहीं आ रहा था एक्टर को अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए इन्हें अपनी कार तक बेचनी पड़ी थी रोनित ने बताया उस वक्त अमिताभ बच्चन,अक्षय और करण ने काफी दरियादिली दिखाई थी दरअसल बिना सर्विस लिए तीनों सेलेब्स ने पेमेंट करना जारी रखा जिससे एक्टर को काफी हद तक मदद मिली थी