पुरानी सभ्यता की कई चीजें आज भी मौजूद हैं

ऐसे ही एक चीज प्राचीन मिस्र के मंदिर में मिली थी

इस मंदिर में एक रहस्यमयी पत्थर पाया गया था

इस पत्थर को रोसेटा स्टोन के नाम से जाना जाता है

इस पर जो लिखा हुआ है उसे ‘देवताओं की भाषा’ बताया जाता है

इस पत्थर के बारे में ब्रिटिश म्यूज़ियम की वेबसाइट पर जानकारी है

इस पत्थर पर पुजारियों की एक परिषद द्वारा पारित एक हुक्मनामा है

रोसेटा स्टोन पर तीन प्रकार की लिपि में लिखा हुआ है

यह पत्थर एक बड़े पत्थर के स्लैब का टूटा हुआ हिस्सा है

1802 से ये रहस्यमयी पत्थर ब्रिटिश म्यूज़ियम में रखा हुआ है