रुबीना दिलैक डायमंड नहीं पहनती हैं, इसके पीछे की वजह जान आप हैरान हो जाएंगे खुद रुबीना दिलैक ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था बिना अपने पति अभिनव शुक्ला की वजह से हीरा नहीं पहन पाती हैं दरअसल, हीरे को लेकर अभिनव की कुछ अलग ही सोच है रुबीना ने बताया कि अभिनव हीरे को ब्लड डायमंड मानते हैं क्योंकि उसे हासिल करने के लिए खून पसीना बहाया जाता है काफी मेहनत लगती है उसे कोयले की खदान से निकालने के लिए यही वजह है कि रुबीना अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहनती हैं रुबीना ने कहा- वैसे...हर चीज को लेकर अभिनव शुक्ला का नजरिया एकदम अलग है रुबीना दिलैक छोटी बहू सीरियल को लेकर पॉपुलर हुई थीं