टेलीविज़न इंडस्ट्री में रुबीना काफी फेमस हैं रुबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं रुबीना इन तस्वीरों में बंजारन लुक में क़यामत लग रही हैं रुबीना का मांगटीका, कंगन और अंगूठी सब ऑक्सीडाइस्ड है नशीली आंखें और माथे पर काली बिंदी मानो कइयों का दिल लूट रही है रुबीना ने रेड एंड व्हाइट आउटफिट कैरी किया है इन फोटोज को शेयर कर रुबीना ने लिखा बेशक 7 बार गिरो पर 8वीं बार किक करो रुबीना की हर लुक कातिलाना दिखता है इंस्टाग्राम पर रुबीना की फैन फॉलोइंग 8.9 मिलियन है फैंस रुबीना की इन्हीं अदाओं के दीवाने हैं