रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 विनर बन खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी रुबीना ने बताया कि अविनाश सचदेव संग ब्रेकअप के बाद वो घंटों अकेली बैठी रहती थीं रुबीना ने कहा कि इस दौरान वो परिवार से दूर हो गई थीं रुबीना ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के भी ख्याल आने लगे थे रुबीना ने बताया कि वो 7 से 8 साल पहले डिप्रेशन के दौर से गुजरी थीं रुबीना ने बताया कि अस्थिर, अति महत्वाकांक्षी और असुरक्षित महसूस करती थीं रुबीना को इस दौरान समझ नहीं आता था कि वो क्या करें लोगों के सवाल से वो परेशान हो जाया करती थीं रुबीना ने बताया कि वो एक साथ तक परिवार और दोस्त सबसे दूर हो गई थीं रुबीना ने बताया कि वो खुद की मदद से डिप्रेशन से बाहर आईं